चूरू। इन्डियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर चूरू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी द्वारा सालासर इकाई का गठन किया गया है।अमित तिवारी द्वारा मनोज मिश्रा को सालासर इकाई अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मिश्रा द्वारा गठित कार्यकारिणी के अनुसार अजय पुजारी को इकाई सरंक्षक, बाबूलाल राव को उपाध्यक्ष, बलवान सिंह को उपाध्यक्ष द्वितीय, भरत सिंह को महासचिव, प्रमिला कुमावत को कोषाध्यक्ष, विद्याधर शर्मा, रविकांत आसोपा, सूर्यप्रकश शर्मा को सचिव तथा विष्णु शर्मा को प्रवक्ता बनाया गया है।रविवार को श्री बालाजी गौशाला संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने नवगठित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का साफा और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया ।पुजारी ने कहा कि पत्रकारिता जनतंत्र का चौथा स्तम्भ है और इसने देश में सदैव लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है।एडीपीआर कुमार अजय ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार के बजट में पत्रकारों के लिए आरजेचएस योजना लागू की गई है।इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ की मंशा के अनुसार इकाई बेहतरीन कार्य करेगी।जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि संगठन पत्रकारों के हितों की सुरक्षा को लेकर कार्यरत है एवं संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं, यह बेहतर बात है। इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरने की सतत कोशिश करेंगे। इस दौरान पत्रकार एवं गौशाला पदाधिकारी मौजूद थे।