चूरू। रक्षाबन्धन के पर्व पर भारतमाता की रक्षा के लिए जिन सैनिको ने अपनेे प्राण न्यौछावर किए है। उनके साहस और धैर्य को नमन करते हुए इनके परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में शहीद वीरांगनाओं व माताओं का सम्मान किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नेवी कंवर दलीप सिंह ने बताया कि जिले की जीवित 67 शहीद वीरांगनाओं व माताओं को मुख्यमंत्री महोदय की ओर से 2100 रूपये की नगद राशि, शॉल, श्रीफल, मिठाई व मुख्यमंत्री का सन्देश पत्र सौंपकर विधायक हरलाल सहारण, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, पराक्रम सिंह आदि ने शहीद वीरांगना कौशल्या देवी, नियामत, केसर कवंर, ओम कवंर, सायर कवंर, ममता कवंर, किरण कवंर व सहनाज आदि को सम्मानित किया।