गौरीशंकर एण्ड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन ने आयोजित किया ‘नारायण प्रसाद अग्रवाल हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप’ सम्मान समारोह

0
160

दसवीं के बाद उच्च शिक्षा हेतु प्रदेश की नामी संस्थाओं में मुफ़्त पढ़ेंगे चयनित छात्र छात्राएं ।

चूरू। ऐसे अनेक बच्चे होते हैं जो परीक्षाओं मे बेहतरीन मार्क्स लाकर खुद को साबित करते हैं लेकिन पारिवारिक अभावों के चलते अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ होते हैं । ऐसे में गौरीशंकर एंड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन ने उन बच्चों की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई हैं जिन्होंने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में खुद को साबित किया है और जो बेहतर पढ़ाई के साथ देश और समाज का नाम अग्रसर करने को तैयार हैं । फाउंडेशन के प्रेरणा पुंज और पूर्व सभापति, चुरू, श्री गौरीशंकर मंडावेवाला के पूज्य पिताजी को समर्पित ‘नारायण प्रसाद अग्रवाल हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप’ एक शानदार अवसर है उन छात्र छात्राओं के लिए जिन्होंने 10 वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं । सभी चयनित छात्र छात्राओं (जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपए सालाना से कम है) को सीकर व चुरू की सभी बड़ी संस्थाओं में मुफ़्त पढ़ाई का अवसर प्रदान होगा । विद्यार्थियों के पढ़ने, रहने, खाने सबंधित सभी खर्च फाउंडेशन वहन करेगा । इस योजना में आईआईटी , नीट , एनडीए जैसे सभी कोर्स शामिल किए गए हैं । रविवार को गौरीशंकर एण्ड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से चूरू स्थित होटल ग्रैंड शेखावटी में इस योजना में चयनित छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को चयन प्रमाण पत्र वितरित किए और उनकी भविष्य की योजना पर भी चर्चा की । योजना में विद्यार्थियों का चयन फाउंडेशन द्वारा गठित चयन समिति ने किया जिसमे लोहिया कॉलेज चुरू के प्रो संत लाल , प्रो सुमेर सिंह, प्रो. के सी सोनी व गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बी एल वर्मा जैसे प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे । कमिटी सदस्यों ने बताया कि इस योजना में 19 छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिनमे से 13 विद्यार्थी सीकर के गुरकृपा करिअर इंस्टिट्यूट में नीट और आईआइटी हेतु, 02 बच्चे सीकर की प्रिंस डिफेन्स अकैडमी में एनडीए हेतु और 4 बच्चे चुरू की समर्पित साइंस स्कूल में नीट व आईआईटी की तैयारी हेतु अध्यानरत हैं । इस योजना में साल भर की फीस हेतु फाउंडेशन 27,50,000 रुपये सालाना का खर्च वहन करेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठोड रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री हरलाल सहारण ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में पराक्रम राठोड़, अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन, डॉ मंजु शर्मा, प्राचार्य, लोहिया कॉलेज , श्री श्रीकृष्ण अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद अग्रवाल, दीपचंद राहड़, प्रधान, पंचायत समिति आदि उपस्थित रहे । फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री गौरीशंकर मंडावेवाला और श्रीमती निर्मला देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री पवन बगड़िया शेरु गोयनका, हरदत्त सहारण,, मुरली ऊंटवालिया, महेंद्र राजगढ़िया, संजय खेमका, लालचंद लोहिया समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। गौरीशंकर मंडावेवाला, जो कि पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा, पूर्ण सभापति, नगर पालिका चूरू, और रेडक्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय सदस्य हैं, अपने विभिन्न और प्रेरणादाई सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन जनसेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहता है। ‘नारायण प्रसाद अग्रवाल हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप’ एक शुरुआत मात्र है योग्य विद्यार्थियों को सुनिश्चित अवसर देने की । आगे भी ये फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत चुरू में सुचारु रूप से कार्य करता रहेगा । आप की जानकारी के लिए बता दें कि गौरीशंकर एण्ड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन समय-समय पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने, स्पोर्ट्स अकैडमी का संचालन, जरूरतमंद बेटियों की शादी कराने जैसे कार्यों में भी सक्रिय रहता है। इन सभी कार्यों की देखरेख गौरीशंकर मंडावेवाला के बेटे बसंत कुमार अग्रवाल और वेणु गोपाल अग्रवाल करते हैं। वे भी इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल रहे ।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here