खनन क्षेत्रों में हुआ पौधरोपण

0
236

सुजानगढ़। शासन व निदेशालय, खान एवं भू विज्ञान विभाग, उदयपुर के निर्देशानुसार खनन क्षेत्रों में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत खनन क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया। सहायक खनि अभियंता नौरंग लाल मेघवाल ने बताया कि के क्रम में दिनांक 07.08.2024 को जिला चूरु की तहसील सुजानगढ़ व बीदासर के ग्राम चरला, गोपालपुरा, मानपुरा, डूंगरास आथूणा के खनन प्रभावित क्षेत्रों में 550 पौधे लगाए गए। खान विभाग द्वार अब तक 3800 पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधों की सारसंभाल व पानी देने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित क्रेशर मालिकों, लीजधारकों द्वारा ली गई है। पौधरोपण में खनि कार्यदेशक अर्जुन राम, वाहन चालक प्रदीप कुमार सहित क्रेशरधारकों, लीजधारकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी देखिए…

राजस्थान के पूर्व मंत्री का ये रूप आपने देखा क्या ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here