सरकार का संकल्प हो पूरा, संतान की तरह करें पौधों की देखभाल : गहलोत

0
555

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने हरियाली तीज के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगरवन में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘हरियालो राजस्थान‘ कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण, प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, उद्यमिता एवं कौशल विकास संयुक्त सचिव हिना उस्मान, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन ने पौधारोपण कर लिया परिवेश को हरा भरा रखने का संकल्प

चूरू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि हम सभी मिलकर सरकार के संकल्प को पूरा करें और पौधरोपण कर संतान की तरह उनकी देखभाल करें। परिवेश को हरा भरा रखने के लिए सभी के सम्मिलित प्रयास आवश्यक हैं। प्रभारी मंत्री गहलोत ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर वन में हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘हरियालो राजस्थान‘ कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत, उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय संयुक्त सचिव हिना उस्मान, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, फतेहचंद सोती, विक्रम कोटवाद, विमला गढ़वाल, मुरारीलाल, गुलझारी लाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व नागरिकों ने पौधे लगाकर पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। मंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। हम सभी संकल्पित होकर पौधों के साथ आत्मीय लगाव रखते हुए समुचित देखभाल करें। जिस प्रकार मां हमारा जन्म से लेकर बड़े होने तक पालन पोषण करती है, वैसे ही हम सभी पौधों का पालन पोषण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पीएम मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में हरियाली तीज के अवसर पर 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले,उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का अधिकांश क्षेत्रफल रेगिस्तानी है। सरकार ने वर्ष 2050 तक इस भूभाग के 30 प्रतिशत क्षेत्रफल को हरे भरे जंगल में तब्दील करने का संकल्प लिया है। इसी के साथ हम सभी पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियां समझें और पौधों को खाद, पानी, बाड़बंदी के साथ संरक्षित कर आगामी 3 साल तक देखभाल करें।गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट के माध्यम से गरीब, किसान, युवा और महिला सहित देश के मध्यम व निम्न वर्ग के कल्याण की घोषणाएं की हैं। केन्द्र सरकार तथा प्रदेश के भजनलाल सरकार की ‘अंत्योदय से सर्वोदय‘ और ‘संकल्प से सिद्धि‘ की सोच के साथ बजट प्रावधानों से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित होगा। सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं को इसी वित्तीय वर्ष में धरातल पर उतारा जाएगा।
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू जिला मुख्यालय पर हरियाली तीज के अवसर पर सभी विभागों के सहयोग से 4000 पौधे लगाए गए हैं। हम सभी प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और इन पेड़ों की सुरक्षा करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के संकल्प के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हरियालो राजस्थान‘ अभियान कार्यक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प दिया है।
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वातावरण में प्रदूषण के चलते बहुत बदलाव हुआ है। प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का बहुत दोहन होने से विचित्र वातावरण बन गया है। हम सभी राजस्थान को हरा-भरा बनाने के संकल्प में आधिकाधिक पौधरोपण करेंगे तथा उनका समुचित संरक्षण करेंगे। पर्यावरण प्रेमी अमृता देवी बिश्नोई ने अपने प्राणों का बलिदान देकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया है। हम सभी इस संदेश को साथ लेकर पर्यावरण के प्रति संकल्पित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान की संकल्पना दी और सीएम शर्मा ने इस अभियान को क्रांति का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है और हम आधिकाधिक पेड़ लगाते हुए धरती मां का श्रृंगार करेंगे। जहां अधिक पर्वत, यज्ञ और वृक्ष होते हैं, वहां अधिक बरसात होती है। इस प्रकार हम अधिकाधिक पेड़ लगाकर वैश्विक तापमान में कमी लाने के लिए संकल्पित होंगे।इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य, पदमभूषण देवेन्द्र झाझड़िया, प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत, उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव हिना उस्मान, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एसपी जय यादव ने भी पर्यावरण का महत्व बताया तथा प्रधान दीपचंद राहड़, जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, ओम सारस्वत, वासुदेव चावला, बंसत शर्मा सहित अन्य ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएफओ भवानी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इससे पूर्व विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत, उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय संयुक्त सचिव हिना उस्मान, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एसपी जय यादव सहित अतिथियों ने पौधारोपण कर फोटो अपलोड करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शहरवासियों ने एक साथ 4000 पौधे लगाकर उनकी समुचित देखभाल का संकल्प लिया। अधिकारियों द्वारा हरियालो राजस्थान ऎप पर पौधों की जिओ टैगिंग की गई। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, बंसत शर्मा, विमला गढ़वाल, फतेहचंद सोती, एसीईओ दुर्गा ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, विक्रम सिंह कोटवाद, हेम सिंह, दौलत तंवर, नरेन्द्र काछवाल, रमेश शर्मा, दीनदयाल सैनी, महेश शर्मा, सुशीला लाटा, संदीप काजला, डीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

रेसलर विनेश फोगाट को ओलम्पिक में अयोग्य घोषित करने पर क्या बोले पीसीआई अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here