चूरू। इस रक्षाबंधन के अवसर पर वाटरप्रूफ राखी के माध्यम से बहिनें अपने भाई को प्यार भेजें। डाक विभाग द्वारा 19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर बहिनों द्वारा अपने भाइयों को प्यार भेजने के लिए दो प्रकार के ‘वाटरप्रूफ राखी कवर एवं राखी बॉक्स‘ जारी किए गए हैं।डाक महाप्रबंधक अमित कुमार जैन ने बताया कि राखी कवर का मूल्य 10 रुपए व 15 रुपए तथा बॉक्स का मूल्य 30 रुपए रखा गया है।उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के पूर्व दिवस रविवार, 18 अगस्त को भी चूरू मंडल के समस्त वितरणीय डाकघर खुले रहेंगे ताकि डाक द्वारा भेजी जाने वाली राखी समय पर वितरण की जा सके।