चूरू। पिछले 30 वर्षों से प्रतिमाह के पहले मंगलवार को लगने वाला निःशुल्क मिर्गी निदान शिविर आज रतननगर जिला चुरू में सम्पन्न हुआ। त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में यह 360वाँ कैम्प सम्पन्न हुआ। इस कैम्प में 525 मरीजो के इलाज कर पूरे माह की दवाई निःशुल्क वितरित की गई। कैम्प के मुख्य न्यूरोफिजिशयन डॉ. आर. के. सुरेका ने बताया कि 30 वर्षों के उनके अनुभव साझा कर हाल ही में उन्होंने नई वेबसाइट लॉच की है जिसका शीर्षक (एपिलेप्सीकेयरएण्डरिसर्चफाउण्डेशन. को.इन) है। इस वेबसाइट के जरिये मिर्गी रोगी अपनी बीमारी का विवरण चिकित्सक से साझा कर इलाज पा सकते है। इस वेबसाइट में मिर्गी रोग के बारे में समस्त जानकारीयां है जैसे कि मरीज को दौरा पड़ने पर क्या करें। मिर्गी रोग पर फैली हुई भ्रातियां व उनका निवारण। महिलाओं, बच्चों व बड़ो में मिर्गी रोग के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। मिर्गी रोगियो के लिये फाउण्डेशन द्वारा प्रसारित विभिन्न पोस्टर्स एवं मासिक कैम्पो की जानकारी उपलब्ध है। मिर्गी रोगी व उनके अभिभावक वेबसाईट का उपयोग कर मिर्गी रोग के इलाज में फायदा ले सकते हैं। डॉ० सुरेका ने बताया कि एक मोबाईल पर चलने वाला एप ष्मिर्गी समझोष् (म्च्प्स्म्च्ैल् ।प्क्) गुगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।इस कैम्प में डॉ. रोहित सुरेका, डॉ. रक्षित सुरेका, डॉ. जयसिंह, डॉ. सरीन, डॉ. गौरी, ताजू खान आदि ने सहयोग दिया।