डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा के तहत सौंपा 2 लाख रुपए का चैक

0
425

चूरू। रतननगर रोड पर मनिहारी कुए के पास 2 मार्च 2024 शाम को हुई दुर्घटना में काल कवलित हुए बाइक सवार के आश्रित को मंगलवार को डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा योजना में दो लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि दुर्घटना में बाइक सवार जयसंगसर (सरदारशहर) निवासी मनीराम माली की मौत हो गई थी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई सड़क शाखा में मृतक का बचत खाता था। उसमें डेबिट कार्ड जारी हुआ था जिससे मनीराम की मृत्यु होने पर शाखा द्वारा मंगलवार को मृतक नॉमिनी पिता गोपीराम माली को डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा के तहत अवार्ड पारित करवाकर शाखा प्रमुख राजकुमार भार्गव द्वारा 2 लाख रुपए का चैक सौंपा गया। इस दावा बीमा में विशेष भूमिका में रहे जयंत परिहार ने बताया कि दुर्घटना की दिनांक से 90 दिनों में डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले सभी सक्रिय डेबिट कार्ड धारक केवल दुर्घटनात्मक मृत्यु पर बीमा हेतु पात्र है।इस दौरान शाखा के जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मुकेश परिहार, दिनेश कुमार शर्मा, यमुना चौधरी, सुरक्षा प्रहरी रत्न सिंह सहित सेवानिवृत्त शिक्षक पीथराम सैनी आदि उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

कुमार अजय के साथ खास बातचीत में क्यों भावुक हो गए चित्रकार संजीब गोगोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here