साईकिल खोने पर मां-बाप ने पीटा तो घर से निकला 13 वर्षीय नाबालिग

0
272

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने नाबालिग को पहुंचाया संप्रेषण गृह

चूरू। चाइल्ड हेल्पलाइन की चूरू टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर डीटीओ ऑफिस के पास लावारिस स्थिति में घूमते हुए एक नाबालिग बालक को संप्रेषण गृह भिजवाया। चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय नाबलिग बालक को संप्रेषण गृह भिजवाया गया है। बालक चूरू मुख्यालय पर जयपुर रोड पर स्थित डीटीओ ऑफिस के बाहर भटकता घूूम रहा था।उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग बालक का रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाया गया। काउंसलर वर्षा कंवर ने पूछताछ की तो बालक ने बताया कि उसका नाम अंकित है। उसके पिता का नाम प्रकाश भाई है और वह गुजरात राज्य के पाटन का रहने वाला है।बालक ने बताया कि उसके पास छोटी साइकिल थी। वह साइकिल कहीं खो गई तो उसके माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। माता-पिता से नाराज होकर वह घर से निकल गया और पाटन से ट्रेन में बैठकर सितपुर से जोधपुर से चूरू पहुंच गया।चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि बालक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नाबालिग बालक की सदर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बालक को बाल कल्याण समिति पेश किया गया, जहां से बाल कल्याण समिति के द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह में रहने का आदेश दिया गया।इस कार्यवाही में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, कैस वर्कर अमन छापरवाल, निखिल सिंह, रूपेंद्र रिड़खला आदि ने सहयोग किया।

यह भी देखिए…

कुमार अजय के साथ खास बातचीत में क्यों भावुक हो गए चित्रकार संजीब गोगोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here