टिन शेड निर्माण से मिलेगी पशुधन को राहत

0
199

घांघू सरपंच विमला देवी ने ग्राम पंचायत की ओर से पंद्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत बनाये गए टिन शैड का किया लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया पौधरोपण

चूरू। घांघू ग्राम पंचायत की ओर से पंद्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत गांव के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 2.60 लाख रुपये की लागत से निर्मित टिन शैड का लोकार्पण सोमवार को सपरंच विमला देवी दर्जी ने किया। इस मौके पर सपरंच, उप सरपंच पूरण सिंह शेखावत सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अस्पताल में पौधरोपण किया।
इस मौके पर सरपंच विमला देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से इस कार्यकाल में उपलब्ध बजट के अनुसार सर्वाधिक उपयोगिता के अनुसार विकास कार्य करवाये गए हैं। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय में टिन शैड नहीं होने के कारण इलाज के लिए आने वाले पशुओं को धूप आदि से काफी परेशान रहने पड़ता है। ऐसे में पशुधन की आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल में टिन शैड का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पशुपालकों को दें। पौधरोपण करते हुए सरपंच विमला देवी ने कहा कि गर्मी से स्थायी राहत के लिए पौधरोपण सबसे कारगर उपाय है।सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों का सहयोग किसी भी विकास कार्य और योजना को सफल बनाने में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और खेती ऐसे कार्य हैं जिन्हें चाहे हम महत्त्व दें या नहीं दें, इनका कोई विकल्प नहीं है। आज खेती और पशुपालन से किनारा करने के कारण ही लोगों को बेहतर गुणवत्ता का अनाज, दूध आदि नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को यथासंभव अंशकालिक रूप से ही सही, खेती और पशुपालन जैसी गतिविधियों से जुड़ना चाहिए।

उप सरपंच पूरण सिंह शेखावत ने कहा कि बिगड़ते पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जहां भी जगह उपलब्ध हो, वहां पौधे लगाएं और उनके संरक्षण का संकल्प लें।
प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ ओमप्रकाश आर्य ने टिन शैड निर्माण कार्य के लिये ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत ने अपने इसी कार्यकाल में पहले पशु अस्पताल की चारदीवारी और अब टिन शैड का निर्माण करवाकर पशुपालकों और किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

लोकार्पण से पूर्व पशु चिकित्सालय परिसर में गुलमोहर, बड़ , नीम, शीशम सहित अन्य छायादार पौधे लगाए गए। अस्पताल में कार्यरत कार्मिकों ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, गुलशन भार्गव, राजेश जांगिड़, बजरंग कपूरिया, आयुर्वेद चिकित्सालय घांघू की प्रभारी अधिकारी डॉ प्रतिभा चौधरी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक हुकमीचंद यादव, एलएसए सरिता, पशुधन परिचर रमेश बरवड़, राकेश थाकन एलएसए ढाढर, श्रवण कुमार जाखड़ एलएसए राणासर, संजय कुमार माँझू एलएसए लाखाऊ , कनिष्ठ सहायक सत्यप्रकाश मीणा, शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद गांधी, शिक्षाविद् विद्याधर रेवाड़, रामलाल फ़गेड़िया, बन्ने खां, मुरारीलाल दर्जी , गिरधारी लाल बिंवाल मोरथल, नेमीचंद जांगिड़, आजम खान, यूसुफ खान पहाड़ियान, अंकित बरड़, प्यारेलाल गुरी, अजय जांगिड़, बीरबल नोखवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें….. पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के युवाओं को सिखाएंगी नृत्य कला के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here