प्रकृति के साथ रखेंगे संतुलन तो बेहतर होगा जीवन: पुष्पा सत्यानी

0
402

राजस्थान पुलिस एवं नगर परिषद की ओर से पुलिस लाइन में हुआ पौधरोपण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, कमिश्नर अभिलाषा सहित अधिकारीगण रहे मौजूद

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के नेतृत्व में जिले में चल रहे सघन पौधरोपण अभियान के सिलसिले में सोमवार को राजस्थान पुलिस व नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में पौधरोपण किया गया। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी एवं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया और पुलिसकर्मियों को पौधों की देखरेख का दायित्व सौंपा।इस मौके पर सत्यानी ने कहा कि आधुनिकता और विकास के इस दौर में हम प्रकृति से दूर होतेे जा रहे हैं और इसके दुष्परिणाम भी हमें लगातार भुगतने पड़ रहे हैं। इस बार की भीषण गर्मी भी कहीं न कहीं बिगड़ते पर्यावरण असंतुलन का ही परिणाम है।इसलिए हमें आखिर सोचना ही होगा कि कैसे हम अपने पारिस्थितिकी सिस्टम और पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। पौधरोपण इस दिशा में हमारे लिए काफी सहायक साबित हो सकता है। यदि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे वरना आने वाली नस्लें हमें पर्यावरण के विनाश के लिए कोसेंगी। उन्होंने कहा कि जिलेभर में सभी विभागों द्वारा बेहतर ढंग से पौधरोपण किया जा रहा है। आमजन की सहभागिता भी देखी जा रही है। जरूरत इस बात की है कि हम इन पौधों को लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल की भी समुचित जिम्मेदारी लें।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने राजस्थान पुलिस की ओर से किए जा रहे पौधरोपण की जानकारी दी और बताया कि पूर्व में पुलिस लाइन में बेहतर पौधरोपण किया गया है, जिसकी देखरेख स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि पौधों के सर्वाइवल में ही आज के कार्यक्रम की सार्थकता निहित है। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि लगाए गए पौधों में नियमित रूप से पानी दें और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि परिषद क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से करीब एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। इस दौरान एडिशनल एसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, शहर कोतवाल मुकुट बिहारी, महिला थाना प्रभारी करतार सिंह, अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई गिरधारी सिंह, सतवीर सिंह, गिरधारी सिंह मेजर, हर्षित गेट, मनीराम डाबी, सुनील भाऊवाला, गौरीशंकर बाबू पाटिल, विनोद राठी, सद्दाम हुसैन, विष्णु सोनी, सुशील शर्मा, रामसिंह बीका आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें….. पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के युवाओं को सिखाएंगी नृत्य कला के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here