चूरू। पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के लोहिया कॉलेज प्रांगण में अचंल के युवाओं को नृत्य कला के गुर सीखाएंगी। साथ ही जाने माने चित्रकार संजीव गोगई चित्रकला का प्रशिक्षण देंगे। पेट्रोनेज एलएनजी लिमिटेड, साई शिंजिनी एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड कल्चर, नई दिल्ली तथा लोहिया कॉलेज चूरू के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शुरू हुई पांच दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र के सैकड़ो युवक युवतिया शास्त्रीय संगीत, नृत्य और चित्रकाला के गुर सीखेगे।शिंजिनी ने जानकारी देते हुए बतायाा कि कथा रंग की इस कार्यशाला के माध्यम से लगातार पांच दिन कॉलेज में छात्र छात्राओं को नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया एकेडमी की दक्ष नृत्य कलाकार दिव्यांशी सिंह, गौरी देशमुख और ललिता निषाद प्रशिक्षिण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी।देश के प्रमुख कला कॉलेज से फाइन आर्ट से स्नातकोत्तर चित्र कलाकार संजिब गोगोई ने बताया कि चित्रकला एक ऐसी कला है। जो थोड़े से भी बहुत कुछ कह देती है। पद्म भूषण बिरजू महाराज की बेटी अनिता कुलकर्णी ने बताया कि भारत की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पेट्रोनेट एलएनजी ने अपने सामाजिक सरोकार से इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि देश के गौरव बिरजू महाराज के घराने का चूरू आना एक समर्पित कला का प्रतिबिम्ब है। कला, साहित्य संस्कृति के बिना जीवन नीरस है। कथक कला कहने की एक एसी अभिव्यक्ति है। जिससे व्यक्ति उसमें बह जाता है। प्रो. सुरेन्द्र सोनी ने कार्यशाला के आयोजन की पृष्ठ भूमि को रेखांकित किया। प्रो.सरोज हारित ने आयोजन को सकारात्मक पहल बताया।कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।