MJF लॉयन अनुराग शर्मा ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

0
450

लायंस क्लब चूरू का पदस्थापना समारोह सम्पन्न

चूरू। लायंस क्लब चूरू की नवीन कार्यकारिणी 2024-25 का पदस्थापना समारोह होटल ग्रांड शेखावाटी में कल देर रात संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़, शपथ ग्रहण अधिकारी MJF लायन अशोक ठाकुर, पूर्व प्रान्तपाल, रीजन चेयरमेन लायन अनिल गोयल एवं जोन चेयरमेन लायन सुनील केशान उपस्थित थे ।
अध्यक्ष लायन चंद्रप्रकाश खत्री ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा कर पधारे हुए अतिथियों एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का शब्दों से स्वागत किया एवं आने वाली टीम को अपना सर्वोतम साथ देकर क्लब को नये आयाम पर पहूंचाने में अपने सहयोग के लिए आश्वस्त किया । शपथ ग्रहण अधिकारी लायन अशोक ठाकुर ने लायंस क्लब चूरू की कार्यकारिणी को आधिकारिक रूप से पदस्थापित करवाया एवं सभी को अपने पदों के दायित्व का बोध कराया एवं उन्हें पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से अपने पदों के साथ न्याय करने की भी बात कही एवं लीडरशीप की गहराईयों से सभी लायन लीडर्स को अवगत कराया ।
मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा एवम पूर्व केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार राजेन्द्र राठौड़ ने अपने उदबोधन में लायंस क्लब चूरू की विरासत को याद किया एवं आने टीम को आपसी सौहार्द एवं टीम भावना से सेवा कार्यों में अग्रणी रहने की शुभकामनाएं । नव अध्यक्ष अनुराग शर्मा को विशेष तौर पर कहा कि आपको आज जो दायित्व क्लब ने दिया है उससे आपको अवसर के रूप में लेना है जिससे कि आप लायंस क्लब चूरू का जो स्थान जनहित और जन सेवा कार्य में है आप उसे और अधिक आगे बढ़ाएं एवं लायंस क्लब चूरु को और भी अधिक प्रगतिशील एवं पीड़ित मानवता के और भी अधिक नजदीक पहुंचाने का कार्य करें।
क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष MJF लायन अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम तो लायंस क्लब चूरू के प्रत्येक सदस्य का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास से मुझे लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष पद का दायित्व दिया है वो अपने अंतर्मन से इस दायित्व का पूरी श्रद्धा एवम निष्ठा से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा एवं कड़ी मेहनत एवं सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगे साथ ही उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में सदन को जानकारी दी जिसमें आने वाले दिनों मेडिकल कैंप, आई कैंप और पीड़ित मानवता हेतु अन्य सेवा कार्यों को प्रमुखता से करने की बात कही।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजीव चाहर ने अतिथियों एवम झुंझुनू,फतेहपुर, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सीकर से आए विभिन्न क्लबों के सदस्यों का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया । कार्यक्रम का शानदार संचालन लायन डॉ. कमल वशिष्ठ (प्रांतीय सचिव अवार्ड) एवम राजीव शर्मा ने किया, कार्यक्रम में लायन्स क्लब चूरू एवम द्वारकाधीश रीजन के क्लब सदस्यों के साथ चूरू के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

यह भी देखें….. पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के युवाओं को सिखाएंगी नृत्य कला के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here