चूरू। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के मामलों में दो झींगा मछली पालकों पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।अधीक्षण अभियंता वीआई परिहार ने बताया कि शनिवार को गोठ्यां बड़ी गांव में मुन्नी देवी पत्नी भूप सिंह द्वारा 11 केवी लाइन से अंकुड़ी डालकर मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी की शिकायत पर सहायक अभियंता अरूण मीणा द्वारा पाया गया कि झींगा पालक द्वारा सीधे ही बिजली उपभोग की जा रही है। इस पर उन्होंने बिजली चोरी की वीसीआर भरते हुए 52 लाख 52 हजार रूपए का जुर्माना लगाया।
इसी प्रकार रविवार को मिली शिकायत पर तारानगर के ढिंगी गाव में कन्हैयालाल पुत्रा सत्यनारायण जाट के झींगा मछली कनेक्शन की सतर्कता जांच के दौरान मौके पर 11 केवी लाइन में सीधे ही अंकुडी डालकर विद्युत की चोरी होना पाया गया, जिस पर उन्हें वीसीआर भरकर 46.98 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दोनो उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया जा चुका है एवं जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर एपीटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी 3 झींगा मछली उपभोक्ताओं की चोरी पाये जाने वीसीआर भरी गई थी एवं 2 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। विद्युत संबंधी चोरी की शिकायत जोधपुर डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 18001806045 पर भी की जा सकती है।