51 यूनिट रक्तदान कर निभाया सामाजिक सरोकार

0
305

भारत विकास परिषद जिला शाखा चूरू की प्रेरणा से भरतिया अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

चूरू। भारत विकास परिषद की जिला शाखा चूरू के बैनर तले रविवार को डीबी भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।भारत विकास परिषद के सचिव पुनीत लाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि रकतदान शिविर में परिषद के पदाधिकारियों की प्रेरणा से 51 यूनिट रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तवीर को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा समय समय पर ऐसे विभिन्न आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगें।इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने रक्तदान को महा दान बताते हुए कहा कि हमारा रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, चूंकि रक्त का निमार्ण किसी कारखाने में नहीं किया जा सकता है इसलिए हमें समय—समय पर रक्तदान कर मानवता के कल्याण के लिए अपना फर्ज निभाना चाहिए।रक्तदान प्रक्ल्प प्रभारी हनुमान प्रसाद प्रजापत ने बताया कि शिविर में रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं में खासा उत्साह है।भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि रक्तदान सिर्फ सामाजिक सरोकार के लिए ही जरूरी नहीं है, वरन स्वस्थ शरीर के लिए भी अति आवश्यक है।रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है, अत: अधिकाधिक रक्तदान करें।उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु परिषद के संरक्षक सुरेश सरावगी, श्याम सुंदर पारीक, शंभूदयाल शर्मा, प्रति प्रतिनिधि निरंजन चोटिया, जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, सचिव पुनीत लाटा, अमित गौड़, विजय इसरानी, अशोक कुमार आसेरी का आभार व्यक्त किया।उपाध्यक्ष सुधाकर सहल व वरिष्ठ सदस्य विश्वनाथ चौधरी ने सभी रक्तवीरों, कार्यकर्ताओं व ब्लड बैंक प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार ग्रोवर, वित्त सचिव पवन जांगिड, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, खुशबू जांगिड़ सहित परिषद के अनेक साथी मौजूद रहे।

यह भी देखें….. पद्मभूषण बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी चूरू के युवाओं को सिखाएंगी नृत्य कला के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here