अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने सम्पर्क पोर्टल, आवश्यक सेवाओं व 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने सोमवार सवेरे जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पर्क पोर्टल, आवश्यक सेवाओं व 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा किसी प्रकार की पेंडेंसी न रहे। अधिकारी अपने सम्पर्क पोर्टल पर नियमित रूप से लॉगिन करें तथा प्राप्त शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आमजन को आवश्यक सेवाएं समुचित मुहैया हों। अधिकारी अपनी टीम व संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन करें और समुचित सुविधाओं के साथ आमजन को संतुष्ट करें। किसी भी माध्यम से आवश्यक सेवाओं से संबंधित शिकायत मिलने पर अधिकारी व्यक्तिगत रूचि से निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि संसाधनों के अधिकतम उपयोग से प्रयास करें कि सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन हों। इसी के साथ आमजन के कनेक्शन, कनेक्शन के लिए जरूरी सामग्री की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करें ताकि कनेक्शन लेने वालों को अधिक परेशानी न हो।शेखावत ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रभावी कार्ययोजना बनाते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयानुसार पूरा करें। 20 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जिला अव्वल रहे। इसके लिए सभी बीस बिन्दुओं की समानांतर क्रियान्विति आवश्यक है। इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कायोर्ं व लक्ष्यों में व्यक्तिगत रूचि रखते हुए पूरा करें। साथ ही गतिविधियों का कम्प्लीट एनालिसिस करें।बैठक के दौरान एडीएम शेखावत ने जॉब कार्ड, अनाज आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास, जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन, संस्थागत प्रसव, बाल कल्याण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत सड़क निर्माण कायोर्ं, विद्युत पंपसेट सहित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बैठक का संचालन करते हुए जानकारी दी। सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने पौधरोपण अभियान की क्रियान्विति की जानकारी ली। इस दौरान डीएफओ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, वाटरशेड एसई महेन्द्र सूरा, एपीआरओ मनीष कुमार, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, पीएचईडी प्राजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एईएन चंचल, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।