विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली ‘रन फॉर स्किल‘ रैली, किया पौधरोपण

0
168

चूरू। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पंखा चौराहा तक आईटीआई के विद्यार्थियों ने ‘ रन फॉर स्किल‘ थीम आधारित रैली निकाली।
संस्थान उपनिदेशक कमलेश कुमार एचरा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के छात्रों एवं पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत कारपेन्टर व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों ने संस्थान में पौधरोपण किया। इस दौरान नन्दलाल स्वामी, जयसिंह सारण, सुनिता, अंकित कुमार जांगिड़, जिला कौशल सलाहकार जितेन्द्र सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here