सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ निकले जुलूस, समुचित व्यवस्थाएं हों सुनिश्चित — जय यादव

0
258

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में दिए निर्देश, कहा- ताजिये निकालने में न हो किसी प्रकार की परेशानी, सुरक्षा के लिए रहेंगे पुख्ता इंतजाम

चूरू। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा है कि मोहर्रम पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं समुचित ढंग से सुनिश्चित की जाएं। जिला मुख्यालय पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों और इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।पुलिस अधीक्षक यादव मोहर्रम को लेकर जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया सहित अधिकारी, मोहर्रम कमेटियों से जुड़े लोग मौजूद थे। आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चूरू का आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहाद्र्र हमेशा से एक मिसाल रहा है। हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि चूरू की यही पहचान कायम रहे और हम लोग परस्पर मेल-मिलाप और सांप्रदायिक सौहाद्र्र के साथ सभी धर्मों के त्योहार मनाते रहें।उन्होंने कहा कि इस दौरान समुचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा नजरिए से ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा, जुलूस से पूर्व छतों का सर्वे किया जाएगा तथा सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात की जाएगी। उन्होंने मोहर्रम कमेटी प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना, आवश्यकता और सुझाव के लिए एसडीएम, डीवाईएसपी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से तत्काल संपर्क करें। प्रशासन और पुलिस की ओर से आयोजन की सफलता के लिए समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार सहित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए और कहा कि जुलूस के लिए निर्धारित रूट को व्यवस्थित करें तथा सड़क, बिजली, जल, एंबुलैंस सहित सहित सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। रूट पर किसी प्रकार का कोई जर्जर भवन वगैरह हो तो उसे देख लें।मोहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शहर में बरसाती पानी भराव, सड़क पर साफ-सफाई, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, ढीले बिजली के तारों, बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।इस दौरान मौजूद मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली खान ने मोहर्रम निकाले जाने के निर्धारित समय, रूट एवं आयोजन की जानकारी दी। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने आश्वस्त किया कि मोहर्रम के सफल आयोजन के साथ चूरू का आपसी भाईचारा और सौहार्द्र एक मिसाल के रूप में कायम रहेगा। बैठक में एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र पाल, भरतीया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, मो साबिर उस्ताद, मो रफीक, उस्ताद लियाकत अली, अलीशेर, मो अजीज, उस्ताद नवाब खां, उस्ताद रोशन, सुरेंद्र दुगावा सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here