जेनरेटर खराब, मौके पर पहुंचे सीएमएचओ व पीएमओ, आक्रोशित परिजनों नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
चूरू। पीडीयू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध राजकीय डीबी अस्पताल के एमसीएच में शनिवार शाम साढे सात बजे अचानक इंटरनल केबल में फाल्ट आने के चलते पूरे परिसर में अंधेरा छा गया।इमरजेंसी में भर्ती मरीज व एमसीएच में भर्ती प्रसुताए व नवजात शिशु भी बेहाल रहे।लम्बे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों के परिजन पेशेंट को अपनी गाडियों में शिफ्ट करने पर मजबूर हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व पीएमओ हनुमान जयपाल को आक्रोशित परिजनों ने घेर लिया व नारेबाजी करने लगे।बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश की।कांग्रेस नेता नारायण बालान ने कहा कि इतने लम्बे समय तक बिजली फॉल्ट ना सुधार पाना अस्पताल प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।जिम्मेदार अधिकारी व कार्मिकों पर सख्त कार्रवाही होनी चाहिए।
पार्षद शाहरूख खान ने बताया कि बिजली फॉल्ट आने की स्थिति में अस्पताल की बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था है लेकिन जेनरेटर में खराबी होने के चलते सारी अव्यवस्था हुई है।
सिरसली के सुरेश फोगावट ने बताया कि लम्बे समय तक बिजली गुल रहने के कारण लेबर रूम में मोबाइल टॉर्च की रौशनी में डिलिवरी करवाई गई है।
रतनगढ़ के सलाउद्दीन ने बताया कि वे अपने पेशेन्ट को डिलीवरी के लिए लेकर आए थे, ओपरेशन से डिलीवरी होनी थी, लेकिन अस्पताल में लाइट ना होने के चलते उन्हे इंतजार करने को कहा है।
अस्पताल अधीक्षक हनुमान जयपाल ने बताया कि इंटरनल लाइन में फॉल्ट आने के चलते बिजली गुल रही है।मौके पर जाकर व्यवस्था सुचारू करवा दी गई है।