राजस्थानी फीचर फिल्म बावळती को अनुदान राशि जारी करवाने की मांग

0
611

चूरू। जिला प्रभारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत को ज्ञापन देकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त राजस्थानी फीचर फिल्म बावळती को अनुदान राशि जारी करवाने की मांग की गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने आज गहलोत को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि वर्ष 2022 में कांग्रेस सरकार ने फिल्म बावळती को अनुदान राशि जारी नहीं की। उस सरकार ने 25 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा कर रखी थी। अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री एवं साथ ही कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी को रजिस्टर्ड डाक से फिल्म बावळती का पुनः प्रीव्यू करके अनुदान राशि जारी करने की गुहार लगाई थी। कोई जवाब नहीं मिला तो कला एवं संस्कृति विभाग सचिवालय जयपुर में जाकर पुनः फाइल जमा करवाई। खुद मुख्यमंत्री के कार्यालय सचिवालय में अर्जी दी। हालांकि अभी तक किसी का कोई जवाब नहीं मिला है। शेखावत ने लिखा है कि मोदी जी खुद कह रहे हैं कि वंचितों को लाभान्वित करो, तो आप इस वंचित फिल्म बावळती को मोदी जी की भावनाओं के अनुसार अनुदान राशि जारी करवाएं।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here