चूरू । प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग तेज होती जा रही है।इसी मांग को लेकर गुरूवार को छात्रसंगठन एनएसयूआई छात्र नेता व लोहिया महाविद्यालय के पूर्व महासचिव रहे पुलकित चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।इस दौरान नरपत, प्रदीप, राहुल मुहाल, कुलदीप चौधरी भी साथ रहे।पुलकित चौधरी ने बताया की छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला माने जाते है, राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों का बहुत पुराना इतिहास हे यही कारण है की राजस्थान प्रदेश में छात्र संघ चुनाव द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों ने प्रदेश की राजनीति में मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री ,के पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गत वर्ष राजस्थान सरकार ने सत्ता में आने से पहले घोषणा पत्र में यह आश्वासन दिया था कि राज्य में अगर उनकी सरकार आती है तो छात्रसंघ चुनाव को बहाल किया जाएगा युवाओं के भविष्य का ध्यान रखा जाएगा युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का सरकार द्वारा हनन किया जा रहा हे, विद्यार्थियों की ओर से लगातार चुनाव कराए जाने की मांग जोरो से की जा रही है विद्यार्थियों में लोकतंत्र प्रदेश में युवा राजनीति के लिए प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार पूर्ण छात्रसंघ चुनाव करवाए ताकि छात्रसंघ हितों की रक्षा हो सके तथा भविष्य के नेता तैयार हो सके और लोगों की बात संसद और विधान सभा में गूंजे।।
नरपत रोलन ने शासन व प्रशासन से आग्रह किया की छात्रसंघ चुनाव के इस विषय को गंभीरता से विचार कर अतिशीघ्र छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा को निर्देशित करे , अगर आने वाले समय सरकार ने ऐसा नही किया तो राजस्थान के सभी जगह पर युवा जगह जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे ।।इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश ढुकिया, सुरेश सारण, आशीष मुहाल, सोनू कुमार, पवन चौधरी, रोहित कुमार, महेश मेघवाल,मुकेश मेघवाल, महेश चौधरी, आदिल हुसैन,गुलजार, अमजद खान, असलम खान, संजय सैनी, अरविन्द शर्मा, लतीफ खान, जावेद खान , आफताब, खुशी मो आदी उपस्थित रहे ।