पंचायती राज मंत्री ने 8 अगस्त को मनाये जाने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव की तैयारियों के संबंध में वीसी के जरिए दिए दिशा- निर्देश

0
160

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 8 अगस्त को मनाये जाने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि इस महोत्सव के लिए आप सभी ने विस्तृत योजना बनायी है लेकिन इसे और भी अधिक गति दी जाये। वृक्षारोपण की जागरूकता के लिए एक जनजागरण अभियान चलाया जाय।इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, मशाल जुलूस व अन्य नवाचार किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी को वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य आवंटित किए जाएं। प्रत्येक 200 पौधों की देखरेख के लिए एक मनरेगा कर्मी को लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों,विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, सरकारी व निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, उद्योगों , पेट्रोल पंप संचालकों, व परिवहन के साधनों का उपयोग करने वालों के लिए पौधे लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाए। पौधे खाली जगह में, चारागाह, श्मशान घाट, खेत की मेड़ पर, सड़क के किनारे, सरकारी कार्यालयों, खेल के मैदान की चार दिवारी के पास लगाए जाए। वृक्षारोपण से संबंधित आमजन को जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए।
पौधों की मॉनिटरिंग के लिए राज जियो ट्री ऐप भी बनाया गया है, जिसके द्वारा नियमित रूप से पौधों की मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसमें आम नागरिक अपने द्वारा लगाए गए पौधे की फोटो एवं अन्य जानकारी भी अपलोड कर सकता है। अपलोड करने के बाद ऐप के माध्यम से सेल्फी सहित अपना प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त कर सकता है।
पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है सभी लोग वृक्षों के कारण ही जिंदा हैं। वृक्षारोपण के तहत विदेशी बबूल को हटाकर देशी पौधे लगाए जाएं।कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना के तहत 8 हजार 185 बालिकाओं के खाते में 3 करोड़ 18 लाख 35 हजार रुपए की राशि डीबीटी के द्वारा हस्तांतरित की।इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन, शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल सहित पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।जिला मुख्यालय पर जिला कलक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित अन्य अधिकारी भी वीसी से जुड़े रहे। सीईओ खटनावलिया ने अधिकारियों को वृक्षारोपण अभियान को लेकर समुचित निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ भवानी सिंह, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, एपीआरओ मनीष कुमार, वाटरशेड एसई महेन्द्र सुरा, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डिस्कॉम एक्सईएन वीएल सैनी, एक्सईएन हरिराम माहिच सहित अन्य उपस्थित रहे

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here