चूरू। गोपीराम गोयनका रा.उ.मा. विद्यालय चूरू में विश्व पर्यावरण दिवस’ सप्ताहान्तर्गत संस्था प्रधान (प्राचार्य) कासम अली के सानिध्य में शिक्षको एवं शारीरिक शिक्षको व एनएसएस के छात्र-छात्राओं के सहयोग से विद्यालय परिसर व खेल मैदान में 200 पौध लगाए गए जिनकी सरंक्षण जवाबदेही विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को दी गई। इस अवसर पर सभी ने उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर रामकिशन कस्वां, हेमन्त वर्मा, प्रतापसिंह नाथावत, हरिराम नैण पिंकेश,ममता, हरिओमदत, मुकेश, नितेश मुहाल, मणीराज बिठ्ठ, विजयपाल गेट, राजेश स्वामी, राजेश पुनिया व अनिल नैण, नरेश पुनिया तथा रामजीलाल गिल आदि ने आयोजकीय सहयोग किया।