हिस्ट्रीशीटर द्वारा गोचर भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए होटल को तोड़ा

0
331

सादुलपुर।उपखंड मुख्याल्य के हमीरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान के तहत गांव रामपुरा की गोचर भूमि में हिस्ट्रीशीटर द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए होटल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। हिस्ट्रीशीटर दिनेश यादव द्वारा गोचर भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए होटल को पुलिस व प्रशासन द्वारा मिलकर तोड़ा गया।किसी अपराधी के किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की जिले की यह पहली कार्रवाई है।पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण को ध्वस्त करने संबंधी चलाए जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत एएसपी किशोरीलाल के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
प्रशासन के आदेशानुसार गुरुवार को हमीरवास एसएचओ मदनलाल विश्नोई व एसआई फरमान खान टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर हमीरवास थाने के हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामपुरा द्वारा गांव की गोचर भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध होटल को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि एचएस दिनेश के खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, अवैध हथियार व मारपीट करने जैसे गंभीर प्रवृति के कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी एक सक्रिय अपराधी है।
एसपी यादव ने बताया कि गैंगस्टरों को सहयोग करने वालों, उनके संपर्क में रहने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।अपराधी प्रवृति वाले व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की यह चूरू जिले की प्रथम कार्रवाई है। नए कानून में इस प्रकार की गतिविधियों को संगठित अपराध की श्रेणी में माना गया है। इसमें सख्त सजा का प्रावधान है। यदि कोई भी व्यक्ति गैंगस्टर का सहयोग करेगा, उसे फॉलो करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी प्रशांत किशोर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने अतिक्रमण कर तीन कमरों व एक किचन के रूप में अवैध रूप से होटल बना रखा था। होटल की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।एचएस दिनेश द्वारा अवैध रूप से निर्मित होटल में असामाजिक गतिविधियां चलने की शिकायतें पूर्व में भी प्राप्त हुई थी, जिनके संबंध में कार्रवाई की गई थी। दिनेश चोरी छिपे ऐसी गतिविधियों को चला रहा था।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here