पीएम श्री केंद्रीय विधालय चूरू में खो खो प्रतियोगिता सम्पन्न

0
183

चूरू। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आज तीन दिवसीय संभागीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न हुई। प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि जयपुर, संभाग की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल क्रमांक 02 जोधपुर ने प्रथम स्थान, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1आर्मी जोधपुर ने द्वितीय स्थान तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अलवर ने प्रथम स्थान, केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल क्रमांक 02 जोधपुर ने द्वितीय स्थान तथा केंद्रीय विद्यालय ब्यावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 165 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिलाषा सिंह, आयुक्त, नगर परिषद चूरू, विशिष्ट अतिथि, रामूराम उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) तथा विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये। कार्यक्रम को निष्पक्ष व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए शारीरिक शिक्षक विनोद गोदारा, अनिता राठौड, विजय सिंह, युद्धवीर सिंह, नरेश कुमार, निशांत, आनंद कुमार, रोहित नैन को प्रतिनियुक्त किया गया। शारीरिक शिक्षक मनोज शर्मा तथा रतिराम को केंद्रीय विद्याल जयपुर संभाग द्वारा चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया। खेल प्रशिक्षक प्रताप नैन व अनिल कुमार तथा अन्य कर्मचारियों ने गतिविधि के आयोजन में योगदान दिया। इस अवसर पर मंच संचाल विजय कुमार माथुर ने किया। सी एल मीना शारीरिक शिक्षक ने अतिथियों का भाभार जताया।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here