सभापति पायल सैनी ने जल भराव निस्तारण को लेकर दिए निर्देश

0
405

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने चूरू शहर में जल भराव समस्या को लेकर चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कर तत्काल निस्तारण के लिए समुचित निर्देश दिए। आयुक्त को लिखे पत्र में बताया गया है कि शहर के जौहरी सागर, सुभाष चौक, सैनिक बस्ती, टाऊन हॉल के पास, डाबला रोड आदि मुख्य मुख्य स्थानों पर वर्षा के कारण हो रहे जल भराव की समस्या के निस्तारण एवं जल निकासी के संबंध में सभी पम्प स्टेशन, पीटीओ को क्रियाशील रखा जाए तथा अतिरिक्त टीम लगाते हुए जलभराव समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण करें ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि समय पर जल निकासी की जाए ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो तथा आवागमन भी बाधित न हो। इसी प्रकार गाजसर गिनाणी पर भी सतत निगरानी रखी जाए ताकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में गिनाणी टूटने की स्थिति से बचाया जा सके। जल भराव निस्तारण हेतु मड पम्प, मिट्टी के किट, ट्रेक्टर व जेसीबी इत्यादि आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। सभापति पायल सैनी ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर प्रभावित स्थिति का जायजा लिया तथा दूरभाष पर भी उनकों लगातार आमजन से शिकयतेे मिल रही हैं और सभी ने तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है। इसी को मध्यनजर यह निर्देश जारी किये गये हैं।

यह भी देखें… आपके साथ हो गया कोई फ्रॉड तो करें ये उपाय, उपभोक्ता से हुई ठगी में जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here