मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार भ्रमण एवं निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कर रहे अधिकारी, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले के राजलदेसर नगरपालिका में की रात्रि चौपाल, आमजन की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश, गौशाला, सीएचसी व गेनाणी का किया निरीक्षण
चूरू। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की आमजन को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा एवं निर्देश के अनुसार जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा जिले का भ्रमण कर आमजन की समस्याओं के समाधान के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार रात्रि जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजलदेसर कस्बे में रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चौपाल में उपस्थित आमजन ने बाजार में भीड़-भाड़ होने के कारण ट्रैफिक पुलिस की लगाने का आग्रह किया, जिस पर जिला कलक्टर ने पुलिस के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था करवाने का भरोसा दिलाया। वार्ड नंबर 32 व 1 के लागों ने राशन वितरण की समस्या बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने समुचित निस्तारण के लिए रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर के वार्ड नंबर 19 व 8 में पेयजल आपूर्ति की समस्या सामने आने पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को वैकल्पिक तौर पर टैंकरों आदि से समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शहरवासियों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति की टाइमिंग का पता नहीं होने के कारण अधिक समस्या रहती है, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को पेयजल आपूर्ति के समय की समुचित जानकारी दी जाए तथा पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई टंकी की नियमित तौर पर सफाई करवाई जाए व सफाई की दिनांक अंकित की जाए।
आमजन द्वारा साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, आवारा पशुओं के प्रबंधन, कचरा प्रबंधन सहित कुल 46 परिवाद दिए गए, जिन पर जिला कलक्टर सत्यानी ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर शिकायतों के निस्तारण की बात कही। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को प्रबंधित करने के लिए मिशन मोड में काम करें। आवारा पशुओं को गौशालाओं में संधारित कर उनकी समुचित देखभाल करें तथा मृत गायों को खुले में नहीं छोड़ा जाए। नगर निकाय इसका विधिसम्मत निस्तारण करे। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों में जांच करते हुए तुरंत अतिक्रमण हटाए जाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत गंभीर है। इसलिए आमजन अपनी शिकायतों को रखें व निस्तारण में प्रशासन का भी यथाआवश्यक सहयोग करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों में त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान के साथ अधिकारी आमजन को संतुष्ट करें। अधिकारी प्रो-एक्टिव मोड में अपनी टीम व संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन करें। किसी भी माध्यम से शिकायत मिलने पर अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्याओं का निस्तारण करें। सत्यानी ने कहा कि आमजन को बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाएं समुचित रूप से मुहैया हों। अधिकारी आमजन की शिकायतों को संवेदनशीलता से निस्तारित करें तथा शिकायतों के निस्तारण में टाइमलाइन निर्धारित कर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में त्वरा रखें व समुचित कार्यवाही करते हुए आमजन को संतुष्ट करें।
रतनगढ़ एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने चौपाल का संचालन करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार रतनलाल, बीसीएमओ मनीष तिवारी, पीएचईडी एईएन पूजा शर्मा, सानिवि एईएन रामनिवास, डिस्कॉम एईएन पंकज सिंह, राजलदेसर ईओ तौफिक अहमद सहित अधिकारी व शहरवासी मौजूद रहे।
गौशाला, सीएचसी व गेनाणी का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर सत्यानी ने रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सवेरे राजलदेसर नगरपालिका कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में विचार-विमर्श करते हुए निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित की और निस्तारण के बाद रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने राजलदेसर सीएचसी, नाथनगर व राजलदेसर गौशाला तथा गैनाणी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। सीएचसी में व्यवस्थाओं के दौरान उन्होंने आपातकालीन सेवाओं, उपलब्ध दवाओंं, ओपीडी, जांच, मरीजों को बेड, कूलर, पंखें, चिकित्सकीय परामर्श, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, पंजीकरण काउंटर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गौशाला निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रोमा सेंटर, संधारित गोवंश की संख्या, पेयजल व बिजली आपूर्ति, गोवंश के लिए चिकित्सा सुविधा, टैगशुदा व बिना टैगशुदा गोवंश, सरकारी अनुदान सहित बिन्दुओं की जानकारी ली। राजलदेसर गैनाणी निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल निकास, कचरा प्रबंधन, पंप हाउस आदि की व्यवस्था देखी।CHURU : 50 डिग्री तापमान में गर्मी की धज्जियां कैसे उड़ाते है चूरू के लोग…