चूरू। शहर की नामदेव धर्मशाला में एल.एन. मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिवम आर्थो एवं जनरल हॉस्पिटल चूरू के सौजन्य से निषुल्क चिकित्सा एवं परामर्ष शिविर आयोजित किया गया। निशुल्क शिविर में रोगियों की जांच कर परामर्ष दिया गया। डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 979 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्ष दिया एवं जांच की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में शुगर, बी.पी. ईसीजी, आदि की निशुल्क जांच कर रोगियों को लाभन्वित किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट व हॉस्पिटल द्वारा समय-समय निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं।
षिविर में डॉ. अजहर कुरैषी, डॉ. उषा बेनिवाल कस्वा, डॉ, सागर बिजारनिया ने अपनी सेवायें देकर रोगियों को लाभान्वित किया। इनके अलावा शिविर में कैलाष सैनी, सुजान चैधरी, पंकज, कविता एवं ट्रस्ट के सचिव सागरमल शर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।