चूरू लोकसभा सीट : INC के राहुल कस्वां 72737 मतों से निर्वाचित

0
5434

चूरू लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न, रिटर्निंग अधिकारी ने मतदाताओं सहित चुनाव कार्य से जुड़े समस्त लोगों का जताया आभार, निर्वाचित प्रत्याशी को दिया प्रमाण पत्र

चूरू। लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुई। मतगणना के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां को 72737 मतों से विजयी घोषित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कुल वैध मत 1424645 में से आईएनसी प्रत्याशी राहुल कस्वां को 728211 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को 655474 मत मिले। इसके अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी देईराम मेघवाल को 11271, बीआरपी (डी) प्रत्याशी गोमती धर्मपाल कटारिया को 4961, एनजेपी के दौलतराम पैंसिया को 1193 मत, बीटीसी के शिशपाल सिंह राणा को 675, निर्दलीय असलम लिलगर को 567, निर्दलीय निरंजन सिंह राठौड़ को 668, निर्दलीय बिशन सिंह को 1644, निर्दलीय युसुफ अली खां को 1230, निर्दलीय रणवीर सिंह को 1812, निर्दलीय रमेश कुमार को 5724, निर्दलीय सुखदेव को 4559 तथा नोटा को 6656 वोट मिले। 1953 मत निरस्त हुए।

मतगणना के दौरान आमजन को समुचित सूचनाएं मुहैया कराने के लिए बेहतर प्रबंधन किए गए। मीडिया सेंटर में रियल टाइम सूचना के लिए एनआईसी की ओर से तैयार सॉफ्टवेयर के जरिए विधानसभावार, अभ्यर्थीवार, राउंडवार विवरण प्रदर्शित किया गया। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर बिजली, पानी, अल्पाहार व भोजन, टॉवर एसी, जंबो कूलर व चिकित्सकीय स्टाफ, एंबुलैंस, फायर ब्रिगेड सहित माकूल प्रबंधन किए गए।

मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव, चूरू एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, आईपीएस प्रशांत किरण, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एडिशनल एसपी लोकेंद्र दादरवाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण, संयुक्त निदेशक (डीओआईटी) मनोज गरवा, एसीपी नरेश टुहानिया, एडीपीआर कुमार अजय, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, रविंद्र बुडानिया, प्रशांत शर्मा, डॉ मूलचंद, एसीईओ दुर्गा ढाका, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, सांख्यिकी सहायक निदेशक पूजा, एपीआरओ मनीष कुमार, ओमप्रकाश फगेड़िया, वर्षा जानू, मंगल जाखड़, अभिषेक सरोवा, सुनील बुडानिया, गुरप्रीत लबाना, गोविंद राहड़, शिव प्रकाश शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, अभिकर्ताओं, निर्वाचन से संबद्ध समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों सहित चुनाव से जुड़े समस्त व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है।

CHURU : 50 डिग्री तापमान में गर्मी की धज्जियां कैसे उड़ाते है चूरू के लोग…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here