एसडीएम चाहर ने घँटेल में लिया बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबेक

0
360

चूरू। उपखंड अधिकारी विजेंद्र चाहर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत घंटेल में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने घंटेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बिजली, पानी आपूर्ति का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हीट वेव को देखते हुए विशेष संवेदनशीलता बरतें और यह प्रयास करें कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना ग्रामीणों को नहीं करना पड़े। उपखंड अधिकारी ने समस्त चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आपातकाल समय में जो रैपिड रिस्पांस टीम गठित की है उसके मोबाइल नंबर सहित सभी कार्मिकों के मोबाइल नंबर अस्पताल के आगे लिखें ताकि कोई भी आपातकालीन स्थिति में सूचना दी जा सके। साथ ही सभी को यथा समय आवश्यक संसाधन दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।इस दौरान उन्होंने गांव की बिजली एवं पानी आपूर्ति व्यवस्था का भी जायजा लिया और ग्रामीणों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्मिकों से कहा कि वे मुख्यालय पर रहकर लोगों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भी जिला प्रशासन द्वारा जारी हीट वेव संबंधी एडवाइजरी से अवगत करवाया और कहा कि यथासंभव इस एडवाइजरी की पालना करें और कोशिश करें कि दोपहर के समय अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। अपने पशुओं आदि की सुरक्षा के लिए भी समुचित प्रबंध करें। मानसून के समय ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। उन्होंने बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

CHURU : हृदय को रखना है स्वस्थ तो रखें इन बातों का ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here