खाजूवाला, बीकानेर। परिवार सेवा संस्था के द्वारा बीकानेर सहित 30 जिलों में चलाये जा रही “गर्भ निरोधकों और प्रजनन स्वास्थ्य उत्पादों का सामाजिक विपणन” जागरूकता योजना के अंतर्गत खाजूवाला के गांव 3kJD में के नव विवाहित महिलाओं, पुरुषों एवं उनके परिजनों के साथ सत्र का आयोजन कर जन्मदर नियंत्रण के बारे में जानकारियां दी गई, जिसके अंतर्गत परिवार सेवा संस्था के एग्जीक्यूटिव सुनील कुमार ने जनसँख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान एवं इसको नियंत्रण करने से होने वाले लाभों जैसे घर की वित्तीय स्थिति, महिला का स्वास्थ्य, एवं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य,परविश आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जन्मदर नियंत्रण के विभिन्न उपायों के बारे में बताया ।
साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक स्तर पर आपसी बातचीत के जरिये जागरूकता के माध्यम से आधुनिक प्रतिवर्ती गर्भ निरोधकों के उपयोग को बढ़ाने अथवा विस्तार करने की एक पहल पर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत दवा विक्रेताओं के आलावा कम्युनिटी में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ छोटे छोटे सत्रों का आयोजन कर आपसी बातचीत के माध्यम से जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाता है इसी कड़ी में आज नव विवाहित महिला एवं पुरुषों के साथ साथ उनके परिजनों को इस विषय पर जानकारी दी गई। उल्लेखनीय हैं कि बीकानेर में परिवार सेवा संस्था द्वारा संचालित स्त्री क्लिनिक पर महिलाओं से संबधित सभी प्रकार कि स्वास्थ्य समस्याओं के लिए गुणवातापूर्ण सेवाएं कम से कम कीमत एवं प्रदान की जाती हैं। सेशन में 45 ग्रामीणों के साथ साथ कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी रुखमा एवं गायत्री ने भाग लिया।