साथी परिवार के सौजन्य से काव्य गोष्ठी एवं साहित्यिक कार सम्मान समारोह का आयोजन

0
96

चूरू। नगर श्री के सभागार में संपन्न हुआ। दामोदर जी गौतम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मदनलाल जी चोटिया मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर चूरू के जाने माने साहित्यकार एवं कवि सुधींद्र सुधी को साथी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इन तीनों के अतिरिक्त हिंदी साहित्य संसद के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल शर्मा खामोश और श्री राम अवतार जी साथी के अनुज श्री मदन लाल जी शर्मा ने भी मंच साझा किया। सभी मंचस्थ जनों ने सबसे पहले साथी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात मंगल भारती ने मंगलाचरण किया। मंचस्थ जनों एवं साथी परिवार के सदस्यों ने मिलकर श्री सुधींद्र जी को श्री फल भेंट किया शाल ओढ़ाया प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। खामोश जी ने श्री सुधींद्र जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला था। वहीं श्री दामोदर जी गौतम और श्री मदन लाल जी चोटिया ने श्री राम अवतार जी साथी के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में हुई काव्य गोष्ठी में मंगल भारती, हरिसिंह, विष्णु जी शर्मा, विजय कान्त, दीपक कामिल, ओम प्रकाश जी तंवर, पुरुषोत्तम जी चांद, अब्दुल मन्नान, मख़्दूम बिसाऊवी, इदरीश खत्री राज और बनवारी लाल शर्मा खामोश आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और श्रोताओं को बांधे रखा। साथी परिवार की तरफ से कार्यक्रम में शामिल हुए एक विशेष अतिथि श्री सत्येन्द्र शर्मा का संसद के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल शर्मा खामोश ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संयोजन श्री बाबूलाल शर्मा ने किया।

CHURU : हृदय को रखना है स्वस्थ तो रखें इन बातों का ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here