चूरू। राजकीय सेठ एल.एन.बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में संचालित 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के पांचवे दिन विद्यालय से इंद्रमणि पार्क तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। तत्पश्चात बालिकाओं ने इंद्रमणि पार्क में श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई की, खरपतवार हटाकर पेड़ पौधों में पानी दिया और पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें पानी दिया। बालिकाओं ने वहा भ्रमण करने वाली महिलाओं एवम् बच्चों को महिला एवम् बाल अधिकारों से अवगत करवाया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक मा.शि. परिक्षेत्र चूरू कार्यालय के सहायक निदेशक किशनलाल गहनोलिया ने शिविर का अवलोकन किया और अपने उद्बोधन में समाज सेवा का विद्यार्थी जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज की आर्थिक और सामाजिक अक्षमता के संबंध में न केवल वैचारिक सहानुभूति रखें,वरन समाज सेवा कार्याे में उत्साह से भाग ले एवम् लक्ष्य निर्धारित कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये। संस्था प्रधान श्री अमर सिंह कसवां ने राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं की भूमिका बताते हुए समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। शिविर प्रभारी विजेंद्र कानखेड़िया ने शिविर के माध्यम से सामूहिक जीवन जीने का कौशल विकास के बारे में बताया। सह प्रभारी पूनम चोटिया ने राष्ट्रीय एकता व रुखसाना बानो ने सहयोग की भावना पर बल दिया। इस अवसर पर सद्दीक खान, सीता देवी, पार्क भ्रमण करने वाले लोगों सहित प्रतिभागी बालिकाएं उपस्थित रहीं।