जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कहा- इनोवेटिव अंदाज में लाएं जागरूकता
चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सड़क सुरक्षा गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करें तथा पुलिस विभाग के समन्वय से सड़क सुरक्षा गतिविधियों को संपादित करें। आमजन को जागरूक करने के लिए पर्याप्त जनजागरूकता माध्यमों का प्रयोग करें। सार्वजनिक स्थानों, अधिक यातायात वाले स्थानों आदि पर साइन बोर्ड, संकेतक व जागरूकता संदेश चस्पा करें। वाहन चालक लाइसेंस धारकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स आदि का संचालन किया जाए।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध करें कार्यवाही तथा इनोवेटिव अंदाज में लाएं जागरूकता
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों, नो पार्किंग एरिया में पार्किंग करने वालों, ओवरस्पीड सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। अवैध वाहनों के संचालन करने वालों, बिना परमिट वाहन का संचालन करने वालों, निर्धारित रूट के अलावा वाहनों का परिवहन करने वाले यात्री वाहनों, वाहनों की छत पर सामान ले जाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें तथा समझाइश कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। इसी के साथ उल्लंघन करने वालों के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए इनोवेटिव अंदाज में कार्य करें। उल्लंघनकर्ता को यातायात नियमों पर आधारित ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करें। वहीं यातायात पुलिस के साथ उन्हें संबंद्ध कर यातायात गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाए। इसी प्रकार ही सोशल वर्क के कार्यों में सहभागिता का अनुरोध कर उल्लंघनकर्ताओं को जागरूक करें ताकि सामाजिक जागरूकता व गतिविधियों का बेहतरीन संचालन हो सके। इन गतिविधियों के संचालन में एनजीओ, स्काउट गाइड आदि संगठनों का अपेक्षित सहयोग लें। उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी देने के लिए बोर्ड गेम्स आदि रूचिकर गतिविधियों को डवलप किया जाए। सड़क सुरक्षा व सिविक सेंस के लिए प्रभावी मॉड्यूल तैयार करें और जिले की स्कूलों में बच्चों को सिखाएं। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा नियमों का प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस चालकों का हैल्थ चेकअप किया जाए तथा नियमानुसार जीपीएस ट्रैकिंग, कलर कोडिंग, चालक व परिचालक की उपलब्धता आदि का पालन करने के लिए पाबंद किया जाए। जेब्रा क्रॉसिंग व सिग्नल लाइटों सहित यातायात नियमों के पालन के लिए सभी वाहन चालकों को प्रेरित करते हुए पाबंद करें। सरदारशहर -रतनगढ़ मेगा हाइवे पर दुर्घटनाओं व हादसों की रोकथाम के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों कर एनालिसिस करते हुए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। डीटीओ ओमसिंह शेखावत ने बैठक का संचालन करते हुए गतिविधियों व किए गए चालानों आदि की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुनील झाझड़िया, सानिवि एसई चैतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, मनोज, गिरधारी सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।