2 राज बटालियन एनसीसी के दूसरे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0
264

चूरू। श्रीढाढण डेवलपमेंट ट्रस्ट में द्वितीय राज. बटालियन एनसीसी के दूसरे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर कैडेट्सों को संबोधित करते हुए डिप्टी कैंप कमाण्डेन्ट ले.कर्नल सुनील कुमार ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स अपना कैरियर बना सकता है। ऐसे शिविर में कैडेट्सों को अनुशासन सिखता है। जो देशहित के लिए कैडेट्सों को आगे बढने का मौका मिलता है। शिविर में कैडेट्सों राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने में मिलता है। शिविर में सिखे हुए प्रशिक्षण से कैडेट्स को सेना में जाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर सुबेदार मेजर किशोर रामांझी ने बताया कि शिविर में 515 कैडेट्स भाग ले रहे है। शिविर में चूरू, सीकर, झुंझुंनूं, जयपुर आदि जिलों के कैडेटस प्रशिक्षण लेंगे। शिविर में ड्रील, फायरिंग, खो-खो, वॉलीबाल, सांस्कृतिक आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर बीएचएम कुंभाराम, सुबेदार हवा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शांतिलाल रक्षक, जूनियर असिस्टेंट किशनलाल, महेन्द्र सिंह एनसीसी अधिकारी जय सिंह मोगा, विष्णु सिंह, धर्मचंद बराला, अयाज अहमद व कृष्ण गोपाल आदि ने भाग लिया।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here