चूरू। स्थानीय जैन गेस्ट हाउस में सामाजिक संस्था स्वीकृति संस्कृति संस्था का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पोस्टर विमोचन किया. स्वीकृति संस्कृति संस्था की संस्थापक विमला शर्मा ने बताया की महिला सशक्तिकरण, लोक संस्कृति,योगा, सनातन प्रचार, बालिकाओ को आत्मरक्षा, सामाजिक सरोकार आदि विषयो को लेकर इसका निर्माण किया गया है. गंणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, अथितियो ने गणेश प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये. सरस्वती वंदना दीपिका शर्मा ने की. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने बताया कि मधुर स्पेशल शिक्षण संसथान से अंजू नेहरा, युक्ति सामाजिक शोध संस्थान से पूजा सोनी, चूरू एकता मंच से उषा सोनी, युवा रक्त वाहिनी से किशोर चंदेल, सालासर हनुमान सुंदरकांड समिति से केसर देव तवर व् उनकी टीम और भामाशाह व् पक्षी सरक्षणकर्ता चंदन मल सारस्वत का माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.भावना सैनी, गरिमा, जीविका ने अतिथि गीत गाया. समीक्षा, मुस्कान ने त्योहारों का देश हमारा, हमको इससे प्यार है गीत की प्रस्तुति दी.
साइन, लक्ष्मी, काजल, निधि ने सूर्य नमस्कार और योग से संबंधित विभिन्न क्रियाए की जिसको देखकर सभी ने जोरदार तालियां बजाई. छोटी छोटी बालिकाओं और महिलाओं ने जब एक साथ मिलकर राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाना गया तो पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया और जय श्री राम के नारे लगे. विजयलक्ष्मी शर्मा ने बांसुरी के साथ लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा, रमेश सोनी, महेश हारीत, मुकुल भाटी, बाबूलाल प्रजापत, चंद्र प्रकाश शर्मा, योगेंद्र सिंह, दीपांशु व्यास, पूनम कवर, बबिता दर्जी, सूर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद राठी ने किया।