निमार्णाधीन वृद्धआश्रम का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण

0
951

चूरू। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा 4 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले वृद्वा आश्रम का आज चूरू विधायक हरलाल सहारण ने औचक निरिक्षण कर निर्माणाधीन भवन में प्रयोग में ली जा रही सामग्री की गुणवता की जांच की।इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने वहां उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियो से चर्चा कर इसमें काम में ली जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली और उन्हे इसके निर्माण में अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सामग्री के प्रयोग करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस भवन के निर्माण से आस पास के ऐसे वृद्वजनो को सहारा मिलेगा जो अपने आप को निसहाय व अकेला महसूस कर रहे है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर सरकारी कार्य को पारदर्शी तरीके से कर रही है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए संकल्पित है और राज्य सरकार के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरते और जो भी निर्माण कार्य हो उसमें अच्छे से अच्छे सामग्री का प्रयोग करे।विधायक सहारण ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी तथा किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सहन नही किया जायेगा क्यांकि अब प्रदेश में एक ऐसी सरकार है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त देश में अपना योगदान दे रही है। उन्होने उपस्थित श्रमिको की समस्याओं को सुना एवम् उनके शीध्र समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता एवम् अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here