जिला स्तरीय प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

0
264

चूरू। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2022-23 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ।प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगबीर यादव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला मुख्यालय श्री गोविंद सिंह राठौड़ , एडीईओ डॉक्टर कमल कुमार ,बागला स्कूल प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी, रामकुमार खीचड़, कार्यक्रम प्रभारी श्री विजयपाल धुआं के साथ किया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्णायक सुनील भास्कर ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड की चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगबीर यादव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से नवाचार अपना कर नई तकनीक के विकास का आह्वान किया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के मॉडल व उपकरणों का अवलोकन किया गया। मुख्य निर्णायक श्री सुनील भास्कर व संध्या तिवारी के साथ प्रधानाचार्य श्री जीवन राम, भगवान राम, सूर्यकांत, उप प्रधानाचार्य देवकरण ,कुलदीप सिंह ,व्याख्याता ज्योति मंगलहारा, देवेश ने विद्यार्थियों के प्रदर्शित उपकरणों व मॉडल का अवलोकन कर चयन प्रक्रिया में योगदान किया। कार्यक्रम में श्रीमती हंसा शर्मा, इंदिरा कस्वां, मंजू, अलका, गायत्री, अख्तर अली, दीपक चंद्र, ईरामकुमार, रमेश बेनीवाल ,निखिल ,सुभाष व देवेंद्र ने व्यवस्था में सहयोगी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य श्री नंदलाल ने किया।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here