चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू के विभिन्न क्षेत्रो में पक्षियो के लिए परिण्डे लगाये इस अवसर पर उन्होने कहा जो सुख सेवा में मिलता है वैसा सुख कही और नही मिलता। उन्होने कहा कि ईश्वर ने इस प्रकृति में जितने भी जीवो का निर्माण किया है उन सभी जीवो में ईश्वर का वास होता है और भारतीय परम्परा उन सभी जीवो में नारायण का वास मानते हुऐ उनकी सेवा की प्रेरणा देती है। उन्होने इस अवसर पर सभी लोगो का आव्हान किया कि ये जीव जन्तु हमारे पर्यावरण का अभिन्न अंग है हमारे वेदो व वैदांगो में इनकी सेवा करने का विशेष महत्व बताया गया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही इस भिषण गर्मी को देखते हुऐ इन परिन्दो के लिए परिण्डो को लगाया गया है। क्योंकि हम सब भारतीय लोग प्रकृति की पुजा करते है एवम् इन मुक जन्तुओ के पानी व दाने की चिंता करते हुऐ इस मौसम में यह परिण्डे लगाते है। उन्होने कहा कि मानव को इस संसार के प्रत्येक जीव पर दया करनी चाहिए और हरे वृक्ष नहीं काटने चाहिए, यही सच्चा मानव धर्म है।
इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओ ने चूरू में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी पीने के लिए परिंडे लगाए है और इन परिण्डो की देख रेख का जिम्मा भी लिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान सभी लोगो को परिण्डे लगाने चाहिऐ जिससे इन पक्षियो को दाना पानी मिल सके। उन्होने आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार पशु पक्षियों के लिये दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न होने दे लोगो के लिये त्वरित कार्यवाही कर व्यवस्था उपलब्ध करवाये।इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा जिला महामत्री हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चोटिया, चंद्र प्रकाश शर्मा विक्रम सिंह, सत्तार खान, धर्मेन्द्र श्योराण, रजत शर्मा नीरज, प्रेम प्रकाश शर्मा डीएफआ, भवानी सिंह रेंजर, दीपचंद यादव, बाबू खान, आलोक गोयल, पार्षद लिखमीचन्द प्रजापत, मुकेश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।