नर्सिंगकार्मिकों को किया सम्मानित

0
187

चूरू। आधुनिक भारत की मॉर्डन नर्सिंग की संस्थापक, लेडीविद् लैम्प के नाम से विश्व में मशहूर फ्लोरेंस नाईटेंगल की जयन्ती राजकीय भरतीया अस्पताल में नर्सेज के जिलाध्यक्ष सुमेर सिंह सिहाग की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में अस्पातल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने फ्लोरेंस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको त्याग तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताया। कार्यक्रम में नाईटेंगल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने नर्सिंगकार्मिकों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग महामंत्री रोशनी कस्वां, रामगोपाल ईसराण, विनोद माहिचा, प्रदीप चौधरी, रणजीत, महेन्द्र भांबु, अंकित चौधरी, संदीप रणवा, सुमन सारण, शारदा चौधरी, नरेश खीचड़, संदीप भाकर, सुभाष पूनिया, पन्नालाल, महीपाल गोस्वामी, सुरेन्द्र नूनिया, रमेश कुमारी, निरंजन शर्मा, जुगल किशोर कालेरा, शिवलाल मील व रचना चौधरी आदि मौजूद रहे।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here