जांगिड़ समाज करेगा मूक पक्षियो के कंठ तर, 300 से भी अधिक परिंडे एव आशियाने करेगा वितरण

0
360

पाली। शहर के वीर दुर्गादास नगर स्थित जांगिड़ समाज भवन मे रविवार को समाज के पदाधिकारियो एवं मातृशक्ति ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मूक पक्षियो के लिए परिंडे लगाने एवं आशियाना बनाने जेसे अनुकरणीय कार्य को अंजाम दिया है।श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा ने बताया कि वर्तमान समय मे पड रही भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियो के पीने के पानी एवं रहने की समस्या को देखते हुए 300 से भी अधिक परिंडे एवं आशियाने बनवाए है जो कि पाली के लाखोटिया उधान, साइंस पार्क, बजरंग बाग समेत कई मंदिरो एवं प्रमुख स्थानो पर लगाए जाएगें। जिससे कि इस गर्मी मे मूक पक्षियो को राहत मिल सके। वही समाज के गणमान्य नागरिक भी अपने घरो व प्रतिष्ठानो के बाहर भी इन्हे लगाकार सेवा के इस पुनित कार्य मे सहयोग करेंगे। इस मोके पर भंवरलाल आसदेव,बंषीलाल उमराणिया,पारसमल बुढल, प्रकाष जांगिड,गणपत सायल, सोमप्रसाद सायल,सूर्यप्रकाश उमराणिया,केवल नागल,धनराज नागल,विकास दायमा, ओमप्रकाश कुलरिया, राजेन्द्र जोपिग, अमरचंद बुढल,रामचंद्र नागल, सुनील, शान्तिलाल आसदेव,अजय बुढल, मनोज बैगड़, श्रीमती उमा जांगिड, लक्षिता जांगिड, कोमल जांगिड,अंतिमा जांगिड,रीतू जांगिड, नीतू जांगिड,रेखा जांगिड, सरिता जांगिड,सोनू जांगिड आदि मौजूद रहे।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here