चूरू। राजीव मार्केट में दिव्य क्लब की ओर से मातृ दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। क्लब प्रवक्ता रूपम माथुर ने बताया कि क्लब की सदस्य कमला सुराणा को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललिता टावरी ने किया। इस अवसर पर शशि चंदेल, चंदा धानुका व विजयलक्ष्मी पारीक आदि विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में माँ की विषय पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर मातृ दिवस को हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष निर्मला मण्डावेवाला, संध्या जैन, अर्चना मिश्रा, विमलेश भालेरीवाला, मुन्नी डागा, उजास सोनी, संगीता वर्मा, मधु खेमका, निशा लोहिया, ललिता किला, रेखा सोनी, माया जोशी व रमा नोवल आदि मौजूद रहे।