भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर विप्र नारी संघ द्वारा छात्राओं का सम्मान

0
221

चूरू। भगवान परशुराम के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर विप्र नारी संघ द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन नगरश्री में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमल सारस्वत और सपना शर्मा रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत परशुराम जी के आगे दीप प्रज्वलन कर एवम सभी के कलावा बांध और टीका लगाकर की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति भी दी गईं साथ ही हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का भी पाठ नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम भी शामिल रहे। भगवान परशुराम का किरदार गौरव चौमाल ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में देवांगी, सात्विक, सोनाक्षी, समृद्धि, नीरा, शुभांगी ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव माधुरी उपाध्याय ने किया। भाषण प्रतियोगिता में शालिनी शर्मा प्रथम, तेजस्वी द्वितीय और जयंत पांडे तृतीय रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवम बच्चों का सम्मान किया गया और अध्यक्ष निहारिका शर्मा ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here