चूरू। टू राज बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे पहले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक राय ने कैडेट्स को वास्तविकता के धरातल पर बने रहने तथा आत्म मूल्यांकन कर जीवन में अपनी क्षमता एवं योग्यता के अनुसार स्किल सीखने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कैप्टन डॉ. सत्येंद्र शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रियंका, शारीक शिक्षक सुरेन्द्र, सूबेदार मेजर किशोर रायमाझी, सुबेदार हवा सिंह, किशनलाल सिंधी, शांतिलाल रक्षक व नीलू कंवर आदि का शिविर में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान 10 दिनों से चल रही गतिविधियों में प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान पाने वाले कैडेट्स, खिलाड़ियों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैंब्रिज विद्यालय की छात्रा कुमारी कविता का प्रदर्शन शानदार रहा।