चूरू के अजय शर्मा बने क्षेत्रीय सचिव

0
296

एसबीआई एसए जयपुर सर्कल के चुनाव सम्पन्न, अजात शत्रु अध्यक्ष एवं विनोद तंवर महासचिव निर्वाचित

चूरू। जयपुर राम मंदिर परिसर में रविवार को एसबीआई एसए सर्कल के संपन्न हुई। लगभग तीन सप्ताह चली इस प्रक्रिया के संपन्न होने पर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएफबीयू कन्वीनर संजीव बनदलिश रहे तथा अध्यक्षता भोपाल सर्कल के महासचिव अरूण भोगलीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जयपुर सर्कल के सीडीओ डीजीएम कल्याण गजावेली के साथ जयपुर सर्कल के मानव संसाधन एजीएम मानव अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीकानेर, अलवर, जोधपुर कोटा, जयपुर, उदयपुर की यूनिटों के द्वारा शाल, साफा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
घोषित परिणामों के अनुसार एसबीआई एस ए जयपुर सर्कल में अजात शत्रु को निर्विरोध अध्यक्ष व विनोद तंवर को निर्विरोध महासचिव चुना गया। बीकानेर यूनिट से मुकेश शर्मा को उप महासचिव निर्वाचित किया गया। जयपुर सर्कल के सीडीओ कल्याण ने सभी निर्वाचित आफिस बैरियर को बधाई सन्देश प्रेषित किया। बीकानेर से सैकड़ों कर्मचारी उप महासचिव मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में उपस्थित रहे। चूरू यूनिट से अजय शर्मा को क्षेत्रीय सचिव, अभिषेक पारीक को संस्था सचिव, रविश सुथार व सुनील को जोनल सचिव नियुक्त किया गया है।

पद्मभूषण देवेन्द्र झाझडिया बने पैरा ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here