श्रीरामलला दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का सांसद राहुल कस्वां ने किया स्वागत

0
448

रेलवे स्टेषन पर 108 श्रद्धालुओं को माला व शॉल ओढोकर अयोध्या के लिए किया रवाना,रेलवे प्रषासन ने यात्रि सुविधा के लिए किए विषेष बंदोबस्त,

चूरू।अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद से ही राम लला के दर्षन के लिए श्रीरामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कडी में रविवार देर शाम चूरू रेलवे स्टेशन पर सांसद राहुल कसवां के नेतृत्व में अयोध्या जाने वाले 108 श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। सांसद राहुल कसवां ने ट्रेन के सभी तीर्थ यात्रियों को शॉल, मिठाई पैकेट व रास्ते के लिए नाश्ते का पैकेट वितरित करते हुए रवानगी दी, तथा भगवा ध्वज दिखा कर ट्रेन को रवाना किया । सांसद राहुल कसवां ने बताया कि रेलवे को विश्व हिंदू परिषद ने स्पेशल आस्था अयोध्या ट्रेन चलाने के लिए आग्रह किया गया था। जिसे रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार किया।  जिसमे ऐसी अनेक ट्रेन जो देश के अनेक स्थानों से चलेगी, जिसमे विविध संगठन से जुड़े व सभी श्रीराम भक्त अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए जाएंगे । इन आस्था ट्रेन में रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमे शुद्ध शाकाहारी भोजन, बोतल बंद पानी, स्लीपर कोच में भी बेडरोल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत,मदनलाल प्रजापत, रवि आर्य, दौलत तंवर, अशोक शर्मा, सीटीओ राजपाल सिंह टीटी, सीटीओ आनंदबाला, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष आशीष चोटिया दिनेश लाटा, जगराज गौड़, रामचन्द्र सैनी, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु चौधरी, मनीष क्याल, दर्षन शर्मा, जयवीर सिंह, राकेश सोनी, पवन शर्मा, लालचन्द, चन्नीलाल, मनोज गौड़,  मीरादेवी, शशीबाला, योगिता, भाग्यवती, ममता सारड़ा, कपिल वर्मा, सुरेश कुमार, आदि ने श्रीरामभक्तों को शॉल व भोजन व माल्यार्पण कर स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री कमल सोनी ने बताया किविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने गढ़ वाले बालाजी मंदिर से सभी तीर्थ यात्रियों का माला पहना कर डीजे की धुन पर राम कीर्तन करते हुए रेलवे स्टेशन तक आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here