सरदारशहर। शहर के बस स्टैंड के पास छोटड़िया धर्मशाला में मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने अर्धनारीश्वर ईश्वरी सोनी का सरदारशहर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रतनलाल डांवर, संरक्षक मोहनलाल ढल्ला, राजकुमार जांगलवा, सांवरमल रोडा, नवरतन कांटा, राकेश छापरवाल, मोहनलाल तोषावड़, कनक डांवर, राकेश झींगा, धर्मचंद जोड़ा, सोनू रोडा, विकास डांवर सहित समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर ईश्वरी सोनी का स्वागत किया। अध्यक्ष रतनलाल डांवर ने ईश्वरी सोनी को समाज सेवा के लिए 21000 रुपये की राशि भेंट की। इस मौके पर अर्धनारीश्वर ईश्वरी सोनी ने बताया कि वह उदयपुर से प्रयागराज तक देश के प्रमुख मंदिरों, शक्तिपीठों एवं संतों के दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व किन्नर समाज को सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए जागरूक करने हेतु भारत भ्रमण कर रही है। उन्होंने बताया कि किन्नर समाज के प्रति लोगों की अवधारणा को बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा। हम भी ईश्वर द्वारा रचित समाज का अभिन्न अंग है। हम अपने हकों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज ने अर्धनारीश्वर ईश्वरी सोनी का आभार व्यक्त किया।