मतगणना के दौरान चाक चौबंद रहे सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं : सिहाग

0
744

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश,

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि मतगणना के दौरान सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने शुक्रवार शाम को विधानसभा आम चुनाव – 2023 अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल राजकीय लोहिया महाविद्यालय का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंपस में समुचित बैरिकेडिंग हो ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मतगणना के लिए विधानसभावार निर्धारित कक्षों के लिए पर्याप्त संकेत बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, अभ्यर्थी, उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ता एवं मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिक निर्धारित प्रवेश द्वार से ही प्रवेश लें तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने मतगणना कक्षों का निरीक्षण कर सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से कक्ष की तैयारियों की जानकारी लेते हुए समयबद्ध व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष के लिए आवश्यक उपकरणों व दस्तावेजों आदि को पूर्व से ही तैयार रखें। मतगणना कार्मिकों को मतगणना के दौरान आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और उन्हें मतगणना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, सीईओ पीआर मीणा, चूरू रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार, रतनगढ़ रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा, सुजानगढ़ रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार, सरदारशहर रिटर्निंग अधिकारी हरिसिंह शेखावत, तारानगर रिटर्निंग अधिकारी संदीप चौधरी, सादुलपुर आरओ दीपांशु सांगवान, बीदासर एसडीएम अनिता धेतरवाल, ईवीएम प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रचार – प्रसार एवं मीडिया सेंटर प्रकोष्ठ प्रभारी कुमार अजय, डीओर्आटी एसीपी नरेश टुहानिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र राठौड़, एपीआरओ मनीष कुमार, अभिषेक सरोवा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here