चूरू। स्थानीय बालिका महाविद्यालय की रा.से.यो. के तहत् सातदिवसीय विषेष के पांचवे दिन डिजिटल इण्डिया से जुड़ने के लिए मेन्टोर (डमदजवत) आई स्टाई इक्यूबेसन सेन्टर लोहिया कॉलेज से मुनविजय ने स्वयंसेविकाओं को स्टार्ट कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेषन करवाकर, अपने कार्य जन-जन तक पहुचाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। अनुराग सोनी ने कहा की स्टार्ट प्रोगाम से छात्राएं अपने कार्य में नयापन लाकर लोंगो से हटकर अपनी पहचान बना सकेगी। प्राचार्य आषा कोठारी ने कहा की डिजिटल इण्डिया समय की मांग है इससे स्वयंसेविकाओं को उद्ययम के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी ने बताया की षिविर में छात्राओं ने बेरोजगारी को दूर करने के साधन को जाना। स्टार्ट प्रोगाम का उदेष्य सरकारी नौकरियों के प्रति लोगों की निर्भता कम करना एवं कौषल विकास की पहचान करना है तथा कार्य में नवीनकरण करना है। छात्रा हर्षिता, निषा, आरती, प्रिया, सुमित्रा ने अनेक प्रष्नो का उत्तर जाना। स्टार्ट कार्यक्रम से जुड़, मो. शाहरूख व सुषील शर्मा उपस्थित रहें।