संवीक्षा संपन्न, 6 विधानसभा क्षेत्रों में 68 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य

0
343

चूरू। विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत मंगलवार को जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि संवीक्षा के बाद 68 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की कृष्णा पूनिया, बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के सुनील कुमार, भारतीय जनता पार्टी की सुमित्रा पूनियां, बहुजन मुक्ति पार्टी के धर्मवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के सत्यवान सिंह, निर्दलीय गज्जानंद सोनी, निर्दलीय मनोज कुमार, निर्दलीय राजकुमार सोनी, निर्दलीय राजेंद्र सिंह, निर्दलीय संतोष कवंर, निर्दलीय सुनील कुमार के नामांकन वैध पाए गए हैं।
चूरू विधानसभा क्षेत्र से 14 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए। चूरू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय महेंद्र नारायण पांडे, निर्दलीय असलम लिलगर, भारतीय जनता पार्टी के हरलाल सहारण (चार नामांकन), निर्दलीय सलीम गुर्जर, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी के मोहम्मद हुसैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रफीक मंडेलिया (चार नामांकन), निर्दलीय इरशाद मंडेलिया, निर्दलीय आत्माराम, निर्दलीय रामसिंह, आम आदमी पार्टी के संजय खान, बहुजन समाज पार्टी के आशाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दिनेश कुमार, निर्दलीय संपत सिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी के रामचंद्र के नाम निर्र्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अभिनेष महर्षि, बहुजन समाज पार्टी नीरज रतनगढ़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूसाराम गोदारा, आम आदमी पार्टी की डॉ संजू बाला, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नरेश कुमार गोदारा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सांवर मल, निर्दलीय देवीलाल मेघवाल, निर्दलीय बाबू लाल माली, निर्दलीय राधेश्याम प्रजापत, निर्दलीय लालाराम भाट, निर्दलीय शीशपाल सिंह राणा, निर्दलीय संजय कुमार जांगिड़ के नाम विधिमान्य पाए गए।
सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि मान्य पाए गए। क्षेत्र से आरएलपी से बाबूलाल, आईएनसी के मनोज कुमार, बीजेपी की संतोष, निर्दलीय धर्मचंद नायक, निर्दलीय पुष्पा देवी, निर्दलीय प्रताप सिंह राणा, निर्दलीय राजेंद्र कुमार नायक, निर्दलीय राम कुमार, निर्दलीय संतोष के नामांकन विधिमान्य पाए गए।
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से 8 नामांकन विधिमान्य पाए गए। क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से ओमप्रकाश, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के छगन लाल चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार रिणवां, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद मूंड, निर्दलीय राजकरण चौधरी, निर्दलीय राजेंद्र कुमार भांभू, निर्दलीय रामसिंह के नामांकन विधिमान्य पाए गए।
तारानगर विधानसभा में 13 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र राठौड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया, निर्दलीय निरंजन सिंह राठौड़, निर्दलीय संदीप सहारण जैलदार, सीपीआईएम के कॉ निर्मल कुमार, बीएसपी के छोटूराम, निर्दलीय मंजू, निर्दलीय द्वारका प्रसाद, जेजेपी के विनय कुमार, निर्दलीय बिशनाराम, बीएमपी के हाकम अली, निर्दलीय भंवर लाल कड़ायला, आरएलपी से मुकेश लाटा के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here